कुंभ मेला क्षेत्र में गैर हिंदुओं की एंट्री पर बैन की मांग, साध्वी प्राची ने जताई आतंकी साजिश की आशंका

हरिद्वार। कुंभ मेला क्षेत्र को गैर हिंदू प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची भी सामने आई हैं। हरिद्वार के प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में गैर हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
साध्वी प्राची ने लाल किले पर हुई आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह पढ़े-लिखे डॉक्टरों ने जिहादी मानसिकता के तहत उस घटना को अंजाम दिया, उसी प्रकार कुंभ मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजन को भी निशाना बनाने की साजिश हो सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि कुंभ मेले में आतंकी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने सरकार से इस विषय में सख्त निर्णय लेने की मांग करते हुए कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। साध्वी प्राची के इस बयान के बाद कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।



