उत्तराखण्ड समाचार

खातों की खता, भुगत रहे स्कूली बच्चे – आधार लिंक न होने से नहीं मिला जूते और बैग का पैसा

ऊधमसिंह नगर।
ऊधमसिंह नगर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सर्दी से लड़ने की चुनौती भी झेलनी पड़ रही है। कारण है कि कई बच्चों के आधार लिंक न होने या अभिभावक के खाते अपडेट न होने के चलते, जूते और बैग के लिए भेजी गई डीबीटी राशि अब तक नहीं मिली है। इससे बच्चे पुराने और फटे जूते या चप्पल पहनकर ही स्कूल आ रहे हैं।

जनपद में कक्षा एक से आठ तक के 90,691 विद्यार्थियों के खातों में सितंबर में कुल 3.45 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए थे। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बैग के लिए 165 रुपये और जूते के लिए 153 रुपये निर्धारित थे। लेकिन खाते लिंक न होने की वजह से करीब 50 प्रतिशत बच्चों को इसका लाभ नहीं मिला।

उदाहरण के तौर पर, रुद्रपुर के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेड़ा में कुल 239 विद्यार्थियों में 111 बच्चों को 10 महीने बीतने के बाद भी राशि नहीं मिल पाई। इसी तरह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में 143 बच्चों में से 73 बच्चों को जूते और बैग का पैसा नहीं मिल पाया।

कुछ स्कूलों में प्रधानाध्यापक ने शासन के आदेशों के बावजूद बच्चों के खातों में डीबीटी राशि न भेजकर ग्राम प्रधान के साथ मिलकर केवल आधे बच्चों को ही जूते और बैग खुद से खरीदकर बांट दिए। कई बच्चों को इस कारण लाभ नहीं मिल पाया।

डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि विभाग की ओर से पैसा भेजा जा चुका है और यदि विद्यालय स्तर पर कोई समस्या है तो उसका समाधान कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button