पीएम स्वनिधि योजना से छोटे व्यवसायी होंगे आत्मनिर्भर

टिहरी सड़क किनारे ठेली-फड़ और फेरी लगाकर आजीविका चलाने वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना मददगार साबित हो रही है। इस योजना के तहत छोटे दुकानदारों को सात प्रतिशत ब्याज दर पर 50 हजार रुपये तक का ऋण और क्रेडिट कार्ड सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
गजा नगर पंचायत में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि योजना से छोटे व्यवसायियों को स्वरोजगार में बड़ी राहत मिलेगी। एसबीआई गजा शाखा प्रबंधक शशिकांत चौधरी ने जानकारी दी कि यह योजना विशेष रूप से ठेली-फड़ वालों और सड़क किनारे छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की गई है।
भारत सरकार ने इस योजना को 27 अगस्त 2025 से लागू कर 2030 तक चलाने का लक्ष्य रखा है।
बैठक के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने शहीद विक्रम सिंह नेगी पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं, नगर पंचायत कर्मचारियों, सभासदों और पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभासद जसवंत सिंह चौहान, रंजना चौहान, जमुना देवी, महेश सिंह, बलवंत, गजे सिंह, लखनपाल सिंह, दिनेश सिंह, कुशला लाल और पूरण सिंह सजवाण मौजूद रहे।