राष्ट्रीय

प्रेम प्रसंग बना मौत का सबब: बुलंदशहर में युवक और चार बच्चों की मां ने आम के बाग में लगाई फांसी

ककोड़ (बुलंदशहर)। बीघेपुर के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने 25 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय महिला का शव आम के बाग में लटका हुआ देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर उनकी शिनाख्त कराई। महिला तीन बेटियों और एक बेटे की मां थी, जबकि युवक अविवाहित था। महिला का पति हरियाणा में अपनी ननिहाल में रहकर मजदूरी करता है। महिला गांव में बच्चों के साथ रहती थी। मृतक युवक नोएडा स्थित निजी कंपनी में कार्य करता था। उसके पिता राज मिस्त्री का कार्य करते हैं। छोटा भाई भी नोएडा में निजी कंपनी में कार्य करता है। दोनों का घर गांव में करीब 400 मीटर की दूरी पर है।

पुलिस ने बताया कि शव की तलाशी में युवक की जेब से तीन सौ रुपये, मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतका के पास से एक बैग और एक मोबाइल फोन मिला। पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। सुसाइड नोट में भी लिखा है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। महिला का पति प्रेम में बाधा बन रहा है। दोनों को मिलने नहीं देता, इसलिए जान दे रहे हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि करीब 20 दिन पहले ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देखा था। इसके बाद महिला के ससुराल वालों ने हंगामा किया था। उस दौरान युवक किसी तरह मौके से भाग गया था। युवक के पिता ने बताया कि सोमवार सुबह उनका बेटा घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। शाम को समय से वापस नहीं लौटने पर जब फोन किया तो बताया कि किसी काम से बुलंदशहर आ गया है।

मृतका की आठ वर्षीय बड़ी बेटी ने रोते हुए बताया कि मां सोमवार को पिता से मिलने के लिए कहकर गई थी। कहा था कि वह मंगलवार को वापस लौट आएगी। मृतका के पति ने बताया कि सोमवार को वह आई थी। कुछ समय साथ रहने के बाद किराये के 150 रुपये लेकर घर के लिए चली आई थी। शाम को घर में जानकारी की तो पता चला कि वह नहीं पहुंची। रातभर उन्होंने रिश्तेदारियों और इधर-उधर उसकी तलाश की, कहीं पता नहीं चला।

युवक का शव मंगलवार शाम को गांव में पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए। युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस से भी धक्का-मुक्की की। मौके पर पुलिस और पीएसी के साथ पहुंची सीओ पूर्णिमा सिंह के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस ने बताया मृतका अनपढ़ बताई जा रही है। मृतक युवक भी कम पढ़ा लिखा बताया जा रहा है। दोनों के पास से मिला सुसाइड नोट किसने लिखा, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।


मृतक युवक और महिला के परिजनों की ओर से देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई। प्रारंभिक जांच व सुसाइड नोट के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का सामने आ रहा है। सुसाइड नोट की भी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। – श्लोक कुमार, एसएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button