उत्तराखण्ड समाचार
सुपरस्टार रजनीकांत की आस्था का केंद्र — द्वाराहाट की गुफा में फिर डूबे ध्यान में

अल्मोड़ा।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक और ‘थलाइवा’ के नाम से प्रसिद्ध सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट पहुंचे। उन्होंने यहां पांडवखोली की पहाड़ी चोटी पर स्थित महावतार बाबा की गुफा में पहुंचकर ध्यान साधना की।
शांत और मनोहारी प्राकृतिक वातावरण में रजनीकांत कुछ समय तक ध्यानमग्न रहे। यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है — वे वर्ष 2002 में पहली बार इस गुफा में साधना के लिए आए थे। तब से लेकर अब तक वे समय-समय पर इस पवित्र स्थान पर ध्यान करने आते रहे हैं।
कहा जाता है कि उनकी पहली यात्रा के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘काला’ ने बड़ी सफलता हासिल की थी, जिसके बाद उनकी श्रद्धा इस स्थान के प्रति और बढ़ गई। वर्ष 2019 में भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘दरबार’ की सफलता के लिए इसी गुफा में ध्यान लगाया था।