समूह-ग भर्तियों का नया कैलेंडर जारी करेगा आयोग, 12 अक्तूबर की परीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं हुई

देहरादून।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) अब समूह-‘ग’ की भर्तियों के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। यह निर्णय हाल ही में स्नातक स्तरीय परीक्षा पर हुए विवाद और चल रही सीबीआई जांच के बीच लिया गया है।
21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद सरकार ने इसकी प्रक्रिया रोक दी थी और सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी। परीक्षा को रद्द करने पर अब न्यायिक आयोग और एसटीएफ की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
इन्हीं परिस्थितियों के चलते आयोग ने 5 अक्टूबर को प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी थी। वहीं 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी और प्राविधिक सहायक वर्ग-1 परीक्षा की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है।
आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समूह-ग भर्तियों की सभी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। इसी के आधार पर आगे परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा, 28 अक्टूबर से प्रस्तावित वन दरोगा शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।