उत्तराखण्ड समाचार
कृषि, पशुपालन और डेयरी से महिलाएं कर सकती हैं स्वरोजगार

पिथौरागढ़। थरकोट प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित ग्रामोत्थान की अभिमुखीकरण कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को रीप परियोजना, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति और अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि से संबंधित जानकारी दी गई।
ग्रामोत्थान के धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि निर्धन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अल्ट्रा पुअर योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत महिलाओं को कृषि, पशुपालन, डेयरी समेत अन्य क्षेत्रों में उद्यम शुरू करने के लिए बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें।
कार्यशाला में शामिल लोग
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक प्रतीम भट्ट, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी हीरा मेहरा, बसंती खड़ायत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।