पूर्णागिरि धाम में आठ हजार श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन

टनकपुर (चंपावत)।
शारदीय नवरात्र के षष्ठम दिन शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। करीब आठ हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से ही मंदिर परिसर ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंजता रहा।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ और पुलिस बल की तैनाती की गई है। वन विभाग के कर्मचारी भी रात में ड्यूटी पर लगाए गए हैं। साथ ही पेयजल और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
हनुमान चट्टी के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है, लेकिन फिलहाल छोटे वाहनों के लिए मार्ग खुला हुआ है।
धार्मिक आयोजन
प्राचीन धूनी स्थल पर चल रहे शिव महापुराण में कथा वाचक गिरीशानंद ने श्रद्धालुओं को सती सावित्री की कथा सुनाई और गणेश जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी सहित उमाशंकर भट्ट, राजेंद्र तिवारी, सुरेश तिवारी, नवीन तिवारी, कृष्णानंद तिवारी और प्रधान पंकज तिवारी मौजूद रहे।