बीमार बुजुर्ग को डोली से 3 किमी मुख्य मार्ग तक लाए ग्रामीण

चंपावत । विकासखंड लोहाघाट के रायकोट कुंवर के बुंगा तोक गांव में सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। मंगलवार को गांव के 82 वर्षीय बुजुर्ग विक्रम सिंह की तबीयत बिगड़ गई। सड़क पर वाहन न जा पाने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें डोली पर बैठाकर तीन किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। इसके बाद वाहन से अस्पताल ले जाकर उन्हें भर्ती किया गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 साल पहले विधायक निधि से इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन उसके बाद से मरम्मत या डामरीकरण नहीं किया गया। बरसात में मलबा आने और जगह-जगह पत्थर बिखरे रहने से आवाजाही बेहद कठिन हो जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को हुए प्रदर्शन में विजय सिंह बिष्ट, सुरेश सिंह बिष्ट, संजय सिंह, चंचल सिंह, जीवन सिंह, कैलाश सिंह और साहिल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस मामले पर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने कहा कि “सड़क हस्तांतरण का कोई प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। प्रस्ताव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”