उत्तराखण्ड समाचार
️ चमोली को फिर जख्म: नंदानगर में बादल फटने से तबाही

गोपेश्वर (चमोली)
बुधवार देर रात चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही।
12 लोग लापता, 30 से अधिक भवन और गौशालाएं मलबे में दबे।
- सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम कुंतरी लगा फाली – 8 लोग लापता, 20 भवन क्षतिग्रस्त।
- दो महिलाएं और एक बच्चा मलबे से जिंदा निकाले गए, अस्पताल में भर्ती।
- 200 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।
- बचाव में SDRF, NDRF, ITBP, DDRF और राजस्व टीमें जुटीं, लेकिन रास्ते बंद होने से दिक्कत।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – “लापता लोगों की खोज में कोई कोताही न हो, सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है।”
- मौसम विभाग ने चमोली सहित पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया।