हरिद्वार/ 15 अगस्त 2024 को संस्था जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, हरिद्वार में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया जिसके सर्वप्रथम एनटीटी से पायल मुखर्जी ने स्वागत नृत्य कर सभी अथितियों का स्वागत किया, संस्था द्वारा संचालित निशुल्क विद्यालय से शानू, सुष्मिता, भवानी, कशिश खुशी, सलोनी, सुहानी, जिया, सलोनी, अर्चिता, अर्पिता, राधा, अनन्या, सिमरन, सुहानी, वैशाली, अन्नू आदि ने देशभक्ति गानों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।
संस्था के अंतर्गत कंप्यूटर साक्षरता केन्द्र (NIMT HARIDWAR) से कंप्यूटर शिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं एवं नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की छात्राओं अनुष्का मल्होत्रा, दीक्षा, तान्या, आंचल,निकिता, प्रीति, मोनिका, मनोरमा, अनुष्का चौहान, शिखा, पलक, रियांशु शर्मा, हिमानी जहानवी शर्मा, तन्नू शर्मा, आदि द्वारा देश भक्ति गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति का प्रदर्शन किया ।
उत्तराखण्ड के लोक नृत्य कुमाऊनी एवं गढ़वाली पर प्राची, अंजली, ईशु चंचल, ऐश्वर्या द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में कुछ नन्हे मुन्ने कलाकारों कुशानी एवं मान्य सिंह द्वारा देशभक्ति गानों पर मनहोहक प्रस्तुति दी। स्वतन्त्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता करने पर सभी प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी चौहान, आनंदभल्लभ जोशी द्वारा ट्रॉफी एवम मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
संस्था के अंतर्गत क्रिकेट अकैडमी द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सुबह से ही चल रहे क्रिकेट मैच में विजय एवम उपविजयी रही टीम एवम टाइ-कवांडो से बच्चो की प्रस्तुति के लिए संस्था के सचिव सुखबीर सिंह एवम कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह द्वारा मेडल देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन में संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश द्वारा आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। यह दिन हमें उनके बलिदानों को याद करने और देश की उन्नति और विकास के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का बोध कराता है।इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की प्रगति और समृद्धि में अपना योगदान देंगे।
जय हिंद, जय भारत !
कार्यक्रम में संस्था की ओर से आनंद बल्लभ जोशी, शिवदत्त शर्मा, विनीत कुमार, ललित शर्मा, कंप्यूटर साक्षरता केन्द्र (NIMT HARIDWAR) से विभोर कुमार, कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, सोनम विश्नोई, निशा शर्मा, अंजली मचाल, चांदनी श्रीकुंज एवम काफी संख्या में अभिभावक, छात्र/छात्राएं उपास्थित रहे ।