बहादराबाद/ मुख्य मार्ग पर स्थित श्री हनुमान कुटिया जी में श्री राधा रमन लाल जू मण्डल सेवा समिति की ओर से आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आगाज शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ हुआ। कलश यात्रा श्री हनुमान कुटिया से शुरू हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं कलश व श्रीफल लिए चल रही थी।
श्रद्धालु भक्ति रचनाओं पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे। दोपहर बाद श्रीमद् भागवत कथा का आगाज हुआ। कथा व्यास आचार्य श्री ऋतिक भार्गव वृंदावनवालों ने श्रीमद् भागवत के महात्मय के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि कथा श्रवण का फल भाग्यशाली को मिलता है। भगवान को पाने के लिए भाव का होना जरूरी है व परमात्मा कण-कण में विद्यमान है।बहादराबाद के ग्राम प्रधान नीरज चौहान,नरेश वर्मा,रेशु चौहान ने बताया कि भागवत ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम 5जुलाई से 11जुलाई तक 3बजे से11बजे तक प्रतिदिन होगी।12जुलाई को कथा समापन पर हवन का आयोजन सुबह 8 बजे किया जाएगा। तत्पश्चात भण्डारा आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर रवि प्रकाश, सतीश चौहान, धर्मेंद्र, पवन, विशाल, राजकुमार सहित काफी संख्या में भक्त गण शामिल रहे।