उत्तराखण्ड समाचार
दीवाली पर राज्य के आठ शहरों में हवा और ध्वनि प्रदूषण की होगी निगरानी

देहरादून | दीपावली के दौरान बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) इस बार भी राज्य के आठ प्रमुख शहरों में हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की निगरानी करेगा। यह अभियान 13 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिनों तक चलेगा।
जिन शहरों में निगरानी की जाएगी, वे हैं — देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल।
निगरानी केंद्रों के स्थान इस प्रकार हैं:
- देहरादून: घंटाघर और नेहरू कॉलोनी
- ऋषिकेश: नगर निगम परिसर
- टिहरी: डीएम कार्यालय और नगर पालिका परिषद क्षेत्र
- हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज
- काशीपुर: एल.डी. भट्ट उप जिला अस्पताल
- रुद्रपुर: नगर निगम परिसर
- हल्द्वानी: जल संस्थान कार्यालय
- नैनीताल: नगर पालिका परिषद परिसर
इन सभी स्थानों पर लगे मॉनिटरिंग स्टेशनों के माध्यम से हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों (जैसे पीएम-10, पीएम-2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड आदि) और ध्वनि स्तर की माप की जाएगी, ताकि दीपावली के समय होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन किया जा सके।