कुत्ते के काटने के दो दिन बाद गाय की मौत

देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र से सटे उत्तरकाशी जिले के बंगाण क्षेत्र के पावली गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां लावारिस कुत्ते ने एक दुधारू गाय को काट लिया। दो दिन बाद अचानक गाय की मौत हो गई। मौत से पहले उसके मुंह से झाग निकल रहा था और शरीर अकड़ गया था। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
गाय के दूध का सेवन करने वाले पशुपालक के परिवार समेत 22 लोग तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचे। चिकित्सकों ने सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) की पहली डोज दी और आगे पूरा कोर्स कराने की सलाह दी। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी ग्रामीणों की सेहत सामान्य है।
ग्रामीणों ने बताया कि गाय को काटने वाला कुत्ता घटना के बाद से लापता है। लोग उसे ढूंढते रहे ताकि यह पता चल सके कि कुत्ते को वास्तव में रेबीज था या नहीं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सभी 22 लोगों को एआरवी लगाई गई है और नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला है।