स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका अहम : डॉ. सयाना

श्रीनगर। बेस अस्पताल श्रीनगर में विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर फार्मेसी विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। अस्पताल परिसर में हुई संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और दवाइयों के सुरक्षित व उचित उपयोग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। दवाओं का सही परामर्श और उचित उपलब्धता ही मरीजों के उपचार की सफलता तय करती है। उन्होंने फार्मेसी पेशे को सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ा क्षेत्र बताते हुए छात्रों से ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में फार्मासिस्ट केवल दवाइयाँ उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे मरीजों को उनके सुरक्षित उपयोग की जानकारी भी देते हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके बिना चिकित्सा व्यवस्था अधूरी है।
वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी अनिल उनियाल ने कहा कि फार्मेसी पेशे का सीधा संबंध जनता के स्वास्थ्य और जीवन से है।
कार्यक्रम में डॉ. सतीश, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. विक्की बख्शी, डॉ. द्विवेदी, डॉ. इंदिरा यादव, डॉ. गौरी बिष्ट, आर.एस. चौहान, एस.के. भट्ट, आशीष कठैत और विनोद शाह भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सचिन फोंदणी ने किया।