भर्ती परीक्षा में भाजपा नेता का नाम विवाद में, धर्मेंद्र चौहान के स्कूल से सामने आया मामला

हरिद्वार/देहरादून : यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान के स्कूल का नाम सामने आया है। हालांकि भाजपा का कहना है कि नेता का इस मामले से कोई वास्ता नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि जिस कक्षा से पेपर लीक हुआ, वहां स्कूल स्टाफ की तैनाती नहीं थी। परीक्षा का संचालन आयोग के अधीन हुआ और नेता का इसमें कोई संलिप्तता नहीं है। सोशल मीडिया में स्कूल की फोटो और धर्मेंद्र चौहान के मुख्यमंत्री के साथ फुटेज वायरल हो रहे हैं, जिससे मामला विवादित बन गया है।
दो साल पहले भी पटवारी और जेई/एई भर्ती परीक्षा में भाजपा नेता संजय धारीवाल पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। अब इसी तरह के पेपर लीक मामले में धर्मेंद्र चौहान का स्कूल चर्चा में आने से प्रदेश में बहस तेज हो गई है। पार्टी हाईकमान ने जिला संगठन से पूरी रिपोर्ट मांगी है।