यूकेएसएसएससी परीक्षा मामले को लेकर सचिव से मिले छात्र, लौटते वक्त नेपाली फार्म पर मारपीट

देहरादून । यूकेएसएसएससी परीक्षा रद्द न किए जाने की मांग को लेकर छात्रों का एक दल मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली से मिला। सचिव को दिए ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही। यदि कोई गड़बड़ी हुई भी है तो वह केवल एक सेंटर तक सीमित है, ऐसे में निर्णय भी वहीं तक सीमित होना चाहिए।
ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद कुछ व्यक्तियों के पास प्रश्नपत्र की तस्वीरें पाई गई थीं, जिसके आधार पर भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि कुछ लोग परीक्षा परिणाम रुकवाने और निरस्त कराने का प्रयास कर रहे हैं, जो मेहनतकश अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने मांग की कि परिणाम शीघ्र जारी किए जाएं।
सचिव ने छात्रों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। लौटते समय जब छात्र हरिद्वार की ओर वापस जा रहे थे तो नेपाली फार्म पर परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वाले कुछ लोगों ने उनका वाहन रोक लिया और मारपीट की। फिलहाल रायवाला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सचिव से मिलने वाले छात्रों में इशांत रौथाण, रामपाल सिंह, विनोद आजाद, उमेश कुमार, मोहित, धुरेंद्र, अर्जुन सिंह, मनेंद्र कुमार और शिवम शामिल थे।