पिथौरागढ़: बलुवाकोट और बेड़ीनाग महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

धारचूला। राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में लिंगदोह समिति के नियमों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अतुल चंद के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 22 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। नामांकन 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, जांच 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और नाम वापसी उसी दिन तीन बजे तक होगी। मतदान 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, इसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
बेड़ीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीनाग में भी 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। नामांकन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी, नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों की घोषणा 25 सितंबर को होगी। 26 सितंबर को सामान्य सभा आयोजित होगी और 27 सितंबर को मतदान, मतगणना तथा परिणाम की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा। प्राचार्य प्रो. बीएम पांडेय ने कहा कि चुनाव शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाएंगे।