उत्तराखण्ड समाचार
आज भी गर्जन के साथ तेज बारिश के आसार, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट

देहरादून | उत्तराखंड में आज शनिवार को भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और गर्जन के साथ वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने 25 सितम्बर तक राज्यभर में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।