राष्ट्रीय

2007 से लापता 28 पाकिस्तानी नागरिकों का कोई सुराग नहीं, पुलिस के पास रिकॉर्ड भी नहीं

कानपुर। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए शॉर्ट टर्म वीजा वापस ले लिए हैं। इसके साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो और एलआईयू ने शहर में मौजूद पाकिस्तान नागरिकों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। एलआईयू के रिकार्ड के मुताबिक शहर में शॉर्ट टर्म वीजा वाला कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह रहा है। हालांकि इंटेलिजेंस ब्यूरो के पास मौजूद उन लापता 28 नागरिकों को लेकर कानपुर पुलिस अन्जान है जो साल 2007 में आए तो भारत-पाकिस्तान मैच देखने थे, लेकिन इसके बाद गुम हो गए।

खास बात यह है कि कानपुर पुलिस के पास इनका रिकॉर्ड तक नहीं है। दरअसल, वर्ष 2007 में भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शृंखला हुई थी। मैच देखने आए तमाम पाक नागरिकों में से 32 अपने वतन वापस लौटे ही नहीं। ये सभी इक्जम्पटेड फॉर पुलिस रिपोर्ट (ईपीआर) पर थे। उन्हें किसी भी जिले में जाने पर पुलिस या एलआईयू को खबर नहीं देनी थी। इसी का फायदा उठाते हुए ये अचानक कहीं लापता हो गए। तलाश शुरू हुई तो पुलिस को सिर्फ चार लोग मिले, जिन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया, लेकिन 28 का आजतक पता नहीं चला।

एलआईयू सिर्फ लांग टर्म वीजा लेकर 50 पाकिस्तान नागरिकों के शहर में होने और समय से पासपोर्ट रिन्यू कराने व किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने की वजह से सुकून में है। अब विदेश मंत्रालय के देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी मुस्लिम नागरिकों का वीजा निरस्त कर दिया है। ऐसा करने के बाद उसके लिए लापता नागरिकों को तलाशने की चुनौती खड़ी होने वाली है। फिलहाल ईपीआर वीजा के चलते खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को यह नहीं मालूम है कि लापता पाकिस्तानी नागरिक किस शहर में हैं और किस शहर में इनके कौन-कौन और कितने रिश्तेदार हैं।

लांग टर्म वीजा (एलटीवी) पर 50 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें से 42 मुस्लिम व 8 हिंदू परिवार हैं जो 60 व 90 के दशक में शहर आए थे। यहीं शादी करके गुजर बसर कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इनपर नजर रख रही है।


एलआईयू की जानकारी में कोई पाकिस्तानी शहर आने के बाद गायब नहीं हुआ है। ईपीआर पर शहर आने और किसी के लापता होने की कोई जानकारी नहीं है। -राजेश श्रीवास्तव, एडीसीपी एलआईयू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button