उत्तराखण्ड समाचार
भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा में मैराथन आयोजित, सौरभ रावत रहे प्रथम

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजयुमो ने रविवार को मनोज सरकार स्टेडियम से मैराथन का आयोजन किया। दौड़ की शुरुआत भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह और सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर की।
प्रतियोगिता में सौरभ रावत प्रथम, धीरज द्वितीय और शोभित तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और पहले 20 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी गई। कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा, संयोजक बिट्टू चौहान, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, अमित पांडेय और पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना भी मौजूद रहे।