उत्तराखण्ड समाचार
यूकेएसएसएससी पेपर लीक: आयोग को एसआईटी का पत्र, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है। एसआईटी ने आयोग को पत्र भेजकर आरोपी खालिद के परीक्षा फॉर्म से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी मांगी है।
एसआईटी ने खालिद से क्राइम सीन का पुनर्निर्माण (री-क्रिएशन) करवाकर उसे केस डायरी में साक्ष्य के रूप में जोड़ा है। फिलहाल जांच टीम उसके मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट और सीडीआर का इंतजार कर रही है। पुलिस का मानना है कि इससे मामले की कड़ियाँ और स्पष्ट होंगी।
खालिद अपने मोबाइल को पहले ही रि-सेट कर चुका है। अब डंप डेटा खंगालकर यह पता लगाया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र के आसपास उसे और किसका सहयोग मिला। इस पूरे मामले में खालिद और उसकी बहन साबिया पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।