बरसात में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर उभरे नए डेंजर जोन, खतरे के बीच जारी है सफर

टिहरी। इस बरसात में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कई नए डेंजर जोन बन गए हैं। लगातार भूस्खलन और भू-धंसाव से जगह-जगह सड़क संकरी हो गई है और लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है।
सबसे ज्यादा खराब हालत भिन्नू खाला, खाड़ी, आमसेरा और बगड़धार में है। यहां हाईवे इतना संकरा हो गया है कि एक बार में सिर्फ एक ही वाहन गुजर सकता है। ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में वाहनों को वन-वे कराकर आवाजाही कराई जा रही है। कई बार ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
अगस्त और सितंबर की भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ। सितंबर में तो भिन्नू खाला के पास हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। बीआरओ ने फिलहाल अस्थायी व्यवस्था कर दी है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।
नागणी, आमसेरा, उपला खाड़ी, बेमुंडा, ताछला, भैंतण, आगराखाल, कुंजापुरी, सिलवन, बगड़धार और नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी जैसे स्थानों पर भी मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क किनारे जमा हैं। इससे वाहन चालकों को हर वक्त खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीआरओ को सबसे पहले हाईवे से मलबा और बोल्डर हटाने चाहिए और फिर सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य जल्द शुरू करना चाहिए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बीआरओ को प्रशासन की ओर से हाईवे पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।