उत्तराखण्ड समाचार

कुत्ता घुमाने निकली किशोरी से सैन्यकर्मी की छेड़छाड़, पिता की तहरीर पर जांच शुरू

थराली। थराली तहसील क्षेत्र में एक सैन्यकर्मी द्वारा किशोरी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अनुसार, रविवार दोपहर किशोरी अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए घर से बाहर गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अंदर बुलाया और छेड़खानी की।

किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी सैन्यकर्मी है। इस पर सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि—

“थराली में एक सैनिक से जुड़े आरोपों की रिपोर्ट मिली है। मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और संबंधित एजेंसियों के समन्वय में जांच प्रारंभ कर दी गई है। सेना का अनुशासनहीन आचरण के प्रति शून्य सहनशीलता का दृष्टिकोण है, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button