देहरादून: रॉटविलर कुत्ते ने महिला के सिर पर हमला किया, तीन मिनट तक जबड़े में दबाए रखा

देहरादून। बिधौली क्षेत्र में 18 सितंबर की शाम रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने राह चलते 25 वर्षीय मोहिनी क्षेत्री पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनका सिर अपने जबड़े में करीब तीन मिनट तक दबाए रखा। आसपास के लोग लाठियों और शोर-शराबे से कुत्ते को डराने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब जाकर कुत्ता पानी की बौछार से महिला को छोड़ने पर मजबूर हुआ।
घटना के समय मोहिनी अपनी भाभी के साथ घर लौट रही थीं। कुत्ते का मालिक मौजूद नहीं था। घायल महिला को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ और उन्हें भर्ती करना पड़ा। सिर पर गंभीर जख्म होने के कारण उन्हें 18 इंजेक्शन लगाए गए हैं और अगले एक महीने तक उपचार जारी रहेगा।
प्रेम नगर पुलिस ने कुत्ते के मालिक धूम सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह प्रतिबंधित श्रेणी का कुत्ता है और उसके मालिक से टीकाकरण और अन्य सवालों के जवाब मांगे जाएंगे। पीड़ित परिवार ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।