पेपर लीक प्रकरण: बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस, करन माहरा बोले– CBI जांच तक संघर्ष जारी

देहरादून। देहरादून के गांधी पार्क में चल रहे बेरोजगार युवाओं के धरने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने समर्थन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी युवाओं की लड़ाई में पूरी तरह साथ खड़ी है। माहरा ने कहा कि जब तक यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा।
इस बीच आयोग ने जांच के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी समेत कई अधिकारियों को निलंबित किया है। आरोप है कि सुमन वर्ष 2018 से मुख्य आरोपी खालिद के संपर्क में थी और प्रश्नपत्र सॉल्वर की भूमिका निभाती रही। खालिद ने परीक्षा केंद्र से पेपर के तीन पन्नों की फोटो बाहर भेजी थी।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पेपर लीक से जुड़े एक केंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा रोहित कुमार और सिपाही ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित कर दिया है। पूरा मामला अब एसआईटी की जांच के अधीन है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नकल और भर्ती घोटालों में संलिप्त लोगों को बचा रही है और इसी कारण सीबीआई जांच से बचने की कोशिश कर रही है।