उत्तराखण्ड समाचार

घरों में भरा मलबा, तन पर कपड़ों के लिए भी तरसे लोग

देहरादून | देहरादून में बादल फटने से आई आपदा ने कई गांवों को तबाह कर दिया। मजाड़ा, कार्लीगाड़, मालदेवता और सहस्रधारा क्षेत्र में घरों में मलबा भर गया है। कई आशियाने पूरी तरह ढह गए, तो कहीं बचे-खुचे घरों में भी लोग रह नहीं पा रहे हैं।

आपदा से प्रभावित लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने का सामान और पहनने के लिए कपड़े तक न होने की है। जो कुछ सामान बचा है, लोग उसे बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर रख रहे हैं। गांव-गांव तबाही का मंजर देखकर लोगों की आंखों में दर्द साफ झलक रहा है।

आपदा पीड़ित राजेश, विनोद और शीतल ने बताया कि घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है। मजबूरन उन्हें रात दूसरी जगह गुजारनी पड़ रही है। गांव की स्थिति देखकर आंसू रुक नहीं रहे।

जहां घर खड़े हैं, वहां भी मलबे ने सामान खराब कर दिया है। इस कारण लोग अपने ही घरों में नहीं रह पा रहे हैं। बरबादी का यह मंजर प्रभावित परिवारों को गहरे सदमे में डाल गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button