उत्तराखण्ड समाचार
पेपर लीक प्रकरण : अल्मोड़ा में बेरोजगारों का जुलूस, सरकार को चेतावनी

विरोध प्रदर्शन : यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले से नाराज सैकड़ों युवा अल्मोड़ा की सड़कों पर उतरे।
- जुलूस मार्ग : चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क से शुरू हुआ जुलूस माल रोड, चौक बाजार और लाला बाजार से होते हुए पुनः गांधी पार्क पहुंचा।
- नेतृत्व : आंदोलन का नेतृत्व विनय किरौला ने किया।
- युवाओं की मांगें :
- आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
- भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक
- चेतावनी : युवाओं ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।
- नेताओं के वक्तव्य : अजय जोशी, विनोद तिवारी, भूपेंद्र कोरंगा, ज्योति भट्ट और दीपा जोशी ने सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया।
- यातायात प्रभावित : जुलूस के दौरान यातायात अवरुद्ध रहा, यहां तक कि एक एंबुलेंस भी फंसी, हालांकि प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खाली कर उसे निकलने दिया।