उत्तराखण्ड समाचार

बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही : पंजाब में 51 मौतें, हरिद्वार में ट्रैक पर मलबा, 23 ट्रेनें प्रभावित

उत्तर भारत में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपा रखा है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। कहीं नदियाँ उफान पर हैं, तो कहीं सड़कों और रेल मार्गों पर मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है।

हरिद्वार : ट्रैक पर मलबा, 11 घंटे बंद रहा रेल यातायात

सोमवार सुबह लगभग पौने सात बजे हरिद्वार के भीमगोडा रेलवे टनल के पास पहाड़ से मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। इसके चलते रेल यातायात करीब 11 घंटे ठप रहा और 23 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। प्रभावित ट्रेनों में चंदौसी-ऋषिकेश, हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस आदि शामिल थीं। यात्रियों को पांच बसों के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा गया। शाम पांच बजे के बाद ट्रैक को बहाल किया गया।

पंजाब : 3.87 लाख लोग प्रभावित, 51 की मौत

पंजाब में बाढ़ से 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.87 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 4.34 लाख एकड़ में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे बासमती चावल का 25% निर्यात प्रभावित होने की आशंका है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 23,015 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। राज्य सरकार ने किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वर्तमान में 123 राहत शिविरों में 5,416 लोग ठहरे हुए हैं। सेना ने 30 हेलिकॉप्टर राहत कार्यों में लगाए हैं, जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें लगातार राहत-बचाव अभियान में जुटी हैं।

हिमाचल : सड़कें ठप, कई जिलों में संकट

हिमाचल प्रदेश में चंबा-भरमौर एनएच 14 दिन बाद बहाल हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। लारजी-बंजार एनएच छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। बंजार के सैंज में हेलिकॉप्टर से 30 क्विंटल राशन पहुंचाया गया। हालांकि अब भी 744 सड़कें, 959 ट्रांसफार्मर और 472 पेयजल योजनाएं ठप हैं। शिमला में खराब मौसम से हवाई सेवाएं बंद रहीं। मौसम विभाग ने कहा कि 14 सितंबर तक प्रदेश में कोई बड़ा अलर्ट नहीं है।

जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी यात्रा 14वें दिन भी बंद

कटड़ा में माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार 14वें दिन भी निलंबित रही। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

राजस्थान : घर गिरने से दो बच्चों की मौत

भरतपुर के दीग इलाके में बारिश से एक घर गिर गया, जिससे भाई-बहन की मौत हो गई और परिवार के चार लोग घायल हुए। सवाई माधोपुर में एक सरकारी स्कूल का हिस्सा ढह गया, लेकिन घटना छात्रों के आने से पहले हुई जिससे बड़ा हादसा टल गया। उदयपुर-झाड़ोल हाईवे पर भूस्खलन से यातायात बंद हो गया। मौसम विभाग ने जलोर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सेना बनी देवदूत

देशभर में अब तक सेना के जवानों ने 21,500 से ज्यादा लोगों की जान बचाई है। 126 बचाव टुकड़ियों ने लगभग 9,700 लोगों को चिकित्सा सहायता दी। विभिन्न राज्यों में तैनात सेना और राहत एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button