पीडीएनए टीम ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग।
केंद्र और राज्य की संयुक्त पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (PDNA) टीम ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम ने प्रभावित गांवों में जाकर नुकसान का आकलन किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की।
चमोली जनपद के थराली और नंदानगर तहसील में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ था। इसके मद्देनज़र सीबीआरआई, आईआईटी रुड़की और यूएलएमएमसी के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम को निरीक्षण के लिए भेजा गया। टीम ने आजीविका पर पड़े असर की समीक्षा की और पुनर्वास कार्यों के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता एडीएम विवेक प्रकाश ने की।
रुद्रप्रयाग जिले में भी टीम ने नोडल अधिकारियों से मुलाकात कर विभागवार नुकसान और आवश्यकताओं की जानकारी जुटाई। अगस्त्यमुनि में हुई बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की क्षति और ज़रूरतें प्रस्तुत कीं।
टीम के अनुसार विभागों से मिले आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुनर्वास, पुनर्निर्माण और आपदा प्रबंधन की योजनाएं बनाई जाएंगी।
टीम में डॉ. शांतनु सरकार, डॉ. डीपी कानूनगो, रूपम शुक्ला, प्रेम सिंह नेगी, डॉ. अशोक ठाकुर और रानू चौहान शामिल थे। मौके पर सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता, सीएमओ रुद्रप्रयाग डॉ. राम प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ और आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी भी उपस्थित रहे।