राष्ट्रीय

हनुमान बेनीवाल का किरोड़ी लाल मीणा पर तंज: ‘डॉ. साहब का नाम लिया, समझो काम हो गया’

जयपुर। नागौर से सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर तीखा तंज कसा है। अमर उजाला से खास बातचीत में बेनीवाल ने कहा, “डॉ. साहब का नाम लिया नहीं कि समझो काम हो गया।” उन्होंने सवाल उठाया कि डॉ. मीणा की कार्रवाइयों का कोई स्पष्ट उद्देश्य नजर नहीं आता। वे कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो जाते हैं, जिससे यह संदेह होता है कि क्या वे सरकार की सहमति से ऐसा करते हैं या स्वयं से।

बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने अपने आंदोलन में डॉ. मीणा को आमंत्रित किया था, लेकिन वह पहले तो नहीं आए और बाद में चुपचाप आकर लौट गए। रैली में भाग नहीं लिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डॉ. साहब खुद कहते हैं कि स्वस्थ और तरोताजा रहना है तो रोज एक फोटो और शाम की एक न्यूज़ जरूरी है।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि अगर उन्होंने जयपुर में धरना नहीं दिया होता तो डॉ. मीणा फैक्ट्री पर छापा मारने भी नहीं जाते। उन्होंने छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल से वे क्या कर रहे थे? छह महीने पहले तक तो वे इस्तीफा देकर सरकारी गाड़ी से ही घूम रहे थे।

बेनीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि जब से उन्होंने एसआई परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई है, तब से डॉ. मीणा इस विषय पर चुप हैं। वहीं RAS अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि डॉ. साहब युवाओं को बीच में छोड़ गए थे। अंत में बेनीवाल ने चुटकी ली, “जो डॉ. साहब के पास पहुंच गया या जिसने उनका नाम भी लिया, समझो उसका काम हो गया।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button