उत्तराखण्ड समाचार

यमुना नदी के उफान से क्षतिग्रस्त हुई वायरक्रेट दीवारें, यात्रियों की जान जोखिम में

 उत्तरकाशी |यमुनोत्री धाम में रविवार देर रात से जारी बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है, जिससे वायरक्रेट सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सुरक्षा उपायों के अभाव में तीर्थयात्री जान जोखिम में डालकर स्नान करने को मजबूर हैं।

धाम में बढ़ा खतरा

यमुनोत्री मंदिर समिति से जुड़े मनपाल रावत ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और मंदिर परिसर की ओर बहाव तेज हो गया है। इससे शेष बची दीवारों पर भी कटाव शुरू हो गया है।

कुपड़ा नाले में मलबा, पुलिया बहने से आवाजाही बंद

स्यानाचट्टी के पास कुपड़ा नाले में मलबा और बोल्डर आने से पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई लकड़ी की वैकल्पिक पुलिया बह गई है, जिससे पैदल आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है।

प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, भगत सिंह राणा, जयपाल सिंह, प्रविंद राणा, महावीर पंवार, रामचंद्र राणा समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button