हरिद्वार। दधीचि देहदान समिति, हरिद्वार का प्रथम वार्षिकोत्सव कल (रविवार) को स्थानीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक  कालेज, देवपुरा के आडीटोरियम में सायं चार बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। इस सम्बन्ध में समिति के शिवालिक नगर स्थित कार्यालय में संस्था के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों की आज हुई एक आवश्यक बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र चाँदना तथा सचिव राजीव महेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर उन सभी पाँच परिवारों, जो अपने प्रिय जनों के देहदान नेत्रदान और अंगदान कर चुके हैं तथा संकल्पित 65 परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने संस्था के आह्वान और प्रयासों के चलते, अपने प्रियजन को अंगदान तथा देहदान करने अथवा उसके लिए संकल्प पत्र भरकर अपनी स्वीकृति देने का महान कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए परम पूज्य महंत स्वामी रवींद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (महानिर्वाणी अखाड़ा) को आमंत्रित किया गया है, जबकि, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. स्मृति शर्मा भाटिया (प्रोफेसर रसायन विभाग मिरांडा हाउस, नई दिल्ली), अतिविशिष्ट अतिथि डा. मनीष दत्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार व विशिष्ट अतिथि डा. कर्मवीर सिंह, अंग प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सक, एम्स, ऋषिकेश रहेंगे।