हरिद्वार /जमालपुर सीतापुर गणेश विहार कॉलोनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महिला मंडल का एक ग्रुप गणेश विहार सीतापुर से क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान से मिला इस महिला मंडल ने क्षेत्र की समस्याओं जो काफी लंबे से चली आ रही हैं इसके बारे में विधायक आदेश चौहान को अवगत कराया इससे पूर्व में भी पिछले तीन बार इसी तरीके से यह महिला मंडल क्षेत्रीय विधायक से इसी प्रकार मिला इसके आंतरिक क्षेत्रीय पार्षद विनीत चौहान के द्वारा भी क्षेत्र में किसी प्रकार का भी कार्य नहीं कराया गया इन समस्याओं के बारे में भी विनीत चौहान को कई बार बताया गया और अबकी बार इन समस्या का भी समस्या का समाधान न होने पर अंतिम बार चेतावनी देते हुए इस महिला मंडल ने क्षेत्रीय विधायक को चेताया कि क्षेत्र की समस्या का जल्द समाधान न कराया गया तो वह विधायक आदेश चौहान के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगी पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में बिजली पानी नाली और सड़कों की समस्याएं बनी हुई है क्षेत्र में अधिकतर जगह बिजली के पोलो पर लाइट ना होना जिसके कारण आए दिन चोरी चकारी होने का भय बना रहता है एक हफ्ते पहले क्षेत्र के शिव मंदिर में दिनदहाड़े चोरी भी एक प्रमाण है इसके अतिरिक्त पुरी कॉलोनी की सड़क जर्जर हुई पड़ी है जिससे छोटे बच्चों को ट्यूशन जाते वक्त साइकिल और स्कूटी पर चोटिल होना पड़ता है शाम के समय बुजुर्ग लोगों को चलने में भी बहुत सुविधा होती है इन सभी समस्याओं से विधायक आदेश चौहान को अवगत कराया गया विधायक चौहान ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन महिला मंडल को दिया ज्ञापन देने वाली टीम में सूची गुप्ता, मीना शर्मा ,आशा रानी, मुनेश, एवं क्षेत्र की अन्य गणमान्य महिला सदस्य उपस्थित थी।