iit roorkee news गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईआईटी रुड़की द्वारा ‘वर्चुअल लैब’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आईआईटी रुड़की के श्री पंकज सैनी और श्री आकाश सैनी ने विशेषज्ञ के रूप में छात्रें को वर्चुअल लैब के महत्व और उपयोग के बारे में बताया। iit roorkee news

iit roorkee news विशेषज्ञों ने बताया कि शिक्षा मंत्रलय कैसे वर्चुअल लैब के माध्यम से छात्रें के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने छात्रें को जानकारी दी कि उनके पास आईआईटी रुड़की से इंटर्नशिप प्राप्त करने का अच्छा अवसर है, जो उनके भविष्य को नई दिशा में ले जाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। iit roorkee news

iit roorkee news इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुऽ श्री गजेन्द्र सिंह रावत ने छात्रें को कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और वर्चुअल लैब का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। वहीं, डीन प्रोफेसर विपुल शर्मा ने विभाग और छात्रें की प्रशंसा की और उन्हें अपने व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए वर्चुअल लैब का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। iit roorkee news

इस कार्यशाला का समन्वयन श्री गौरव कुमार ने किया। इलेक्ट्रिकल विभाग के डॉ- बृजेश कुमार, डॉ- आशीष धामंधा, श्री योगेश कुमार, श्री लोकेश भारद्वाज, और श्री अविरल अवस्थी ने कार्यशाला के सफल संचालन में सहयोग किया। इसके अलावा, डॉ- मयंक पोऽरियाल, श्री संजय सिंह, श्री अश्विनी कुमार, और श्री प्रतीक अग्रवाल भी अन्य विभागों से मौजूद रहे। कार्यशाला में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार जैसी विभिन्न शाऽाओं के छात्रें ने भाग लिया।

इस कार्यशाला ने छात्रें को नई तकनीकों से परिचित कराते हुए उनके कौशल को बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। वर्चुअल लैब के उपयोग से छात्रें को वास्तविक प्रयोगशालाओं के अनुभव को वर्चुअल माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा होगी, जिससे उनकी सीऽने की प्रक्रिया और भी समृद्ध होगी।

iit roorkee news