हरिद्वार /जनपद हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में । आज दिनांक 5/6/2024जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम द्वारा दौराने भौतिक सत्यापन/तलाश गुमशुदा बालक – बालिका महिला /पुरुष हर की पौड़ी कोतवाली नगर क्षेत्र से दो लावारिश घूम रहे बालकों को रेस्क्यू किया गया जिन्होंने मौके पर पूछताछ के दौरान अपना नाम हर्ष पुत्र रामकिशन उम्र 8 वर्ष व वीरेन पुत्र अजय उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम अटेल, जिला सोनीपत हरियाणा बताया दोनों बालक दिनांक 4/5/2024 को अपनी अपनी माता व गांव के अन्य लोगो के साथ हरिद्वार आय थे और सुबह प्रातःमंशा देवी मंदिर परिसर में परिजनो से अलग हो कर चलते चलते हर की पौड़ी के पास भूख से व्याकुल, डरे,सहमे इधर उधर घूम रहे थे दोनो बालकों को शक होने पर जब विश्वास में लेकर उनको भोजन आदि करवा कर उनके घर व परिजनो की जानकारी ली गई तो उनके द्वारा अपने ग्राम ,जिले की जानकारी दी गई ओर तत्काल सोनीपत पुलिस से संपर्क कर उनके पिता रामकिशन व अजय से संपर्क कर जोकि गांव में ही थे, से हरिद्वार आय अन्य लोगो का मोबाइल नंबर ले कर उनसे संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की दोनो बालक सुबह से पता नही कहा चले गए थे जिन्हे उनके परिजन व गांव से आए अन्य लोगों द्वारा जगह जगह खोजा गया परंतु उनका कही कुछ पता नहीं चला दोनो बालकों की माताओं का रो रो कर बुरा हाल है
और अन्य ग्रामीण भी काफी परेशान हैं। जब आपरेशन स्माइल टीम प्रथम द्वारा बालकों के विषय में जानकारी दी गई तो सभी ने चैन की सांस ली। आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों बालकों को बाल कल्याण समित:- सदस्य नौमान साबिर, सदस्य, मंजू अग्रवाल, सदस्य नीलम मेहता, सदस्य सोमा देवी के आदेश पर उनके परिजनो उनकी माता ज्योति पत्नी रामकिशन व मीना पत्नी अजय के सपुर्द किया गया। दोनो गुमसुदा बालकों को सकुशल पाकर दोनो बालकों की माताओं और अन्य ग्रामीणों द्वारा हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही व मित्रतापूर्ण सहयोग की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया। और एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा आस्था और विश्वास को मजबूत करते हुए हरियाणा से आए ग्रामीण यात्रियों व गुम हुए बालकों के चेहरों पर मुस्कान लाई गई । ऑपरेशन स्माइल टीम -हे का0 राकेश कुमार, म0हेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 सुनील, कुमार, मका0 बबीता, मका0 गीता ।