बहादराबाद स्थित बाल कुंज अनाथ आश्रम में डा राहुल आयुर्वेदिक क्लीनिक द्वारा शनिवार निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कैंप आयोजक आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राहुल आर्य एवं उनकी टीम ने बाल कुंज पहुंचकर सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी ।

कैंप में 70 बच्चो ने स्वास्थ्य जांच कैंप का फायदा उठाया । नए अनाथ बच्चों को टिटेनस वैक्सीन भी लगाई गई एवं गर्मी में बढते तापमान के मध्य नजर रखते हुए ORS, Glucos D इत्यादि इम्यूनिटी बूस्टर के लिए स्वर्ण प्राशन बच्चो को दिया गया । डा राहुल आर्य ने बताया कि वह लगातार पिछले 10 वर्षों से समाज हित के लिए निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन करते आ रहे है , अनाथ आश्रम , वृद्ध आश्रम, असहाय एवं गरीबों में उनकी टीम जगह जगह जाकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हर माह करती है । कैंप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राहुल आर्य, फार्मासिस्ट हेमराज, पंचकर्म विशेषज्ञ अभिषेक कुमार , अनिरुद्ध त्यागी एवं बाल कुंज आश्रम की डायरेक्टर ऊषा पारीक उपस्थित रही ।