हरिद्वार/ चिन्मय डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षित सैनी के नेतृत्व में कॉलेज में हो रही मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया जिसको देखते हुए प्राचार्य कई से छुट्टी पर है ।और पुलिस बुला कर छात्र छात्रों को धमकाने का काम किया गया और कॉलेज प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया जबकि मौक़े पर पहुँची पुलिस ने छात्रों से वादा किया कि इस प्रदर्शन को यही ख़त्म कर दो हम आपकी माँगे कल ख़ुद आ कर प्राचार्य को बता देंगें और मामले को सम्भाला ।
मुख्य माँगी थी
1.महाविद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था का खराब होना।
2.अच्छे शिक्षकों का न होना।
3.शिक्षकों की नियुक्ति न होना।
4.जो शिक्षक सही ढंग से नहीं पढ़ा रहे हैं उन पर उचित कार्यवाही न होना।
5.साफ-सफाई का न होना।
6.cctv में हुई धांधली की वाजा से कुछ महीनों में कैमरे ख़राब।
7.ग्राउंड की सफ़ाई कि वाजा से आये दिन साप दिखते है जिससे बच्चो की जान को ख़तरा है उस पर भी कोई करवाई ना होना।
छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित सैनी का कहना है कि आज हमने सिर्फ़ MSC डिपार्टमेंट बंद किया है जो कॉलेज प्रशासन हमारी माँगे नहीं मानता है तो नातो कोई बच्चा अपनी फ़ीस देगा और कॉलेज के मेन गेट पर भी हम तालाबंदी व पुतला दहन कर उगर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी ने कहा कि हम बच्चों का हनन नहीं होने देंगे जो कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है यह हम क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके ख़िलाफ़ हमेशा खड़े होंगे
छात्रों का कहना है कि हम सब बहुत दिनों से कॉलेज प्रशासन को प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन दे चुके है कॉलेज प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है नीति,अनुष्का,आलोक, अनुभव, आर्यन नीतू, अंजलि, नितिन, प्रांजल,कार्तिक, वाष्णवी आदि मोजूद रहें।