हरिद्वार/ तीन दिवस से अजबपुर देहरादून से अचानक ला-पत्ता बालक आदर्श पुत्र स्वर्गीय लेखराज उम्र 11वर्ष के परिजनो के जीवन में खुशियां लेकर आया जब उक्त बालक जो थोड़ा मानसिक रूप से भी कमजोर हे को अत्यंत दयनीय स्थिति में भगवानपुर बस स्टेशन के पास से लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया ।

बालक द्वारा काउंसलिंग के दौरान AHTU हरिद्वार टीम को कई जगह अपने घर के पत्ते बताए गए किंतु आखिर में बालक को विश्वास में लेकर चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष अंजना सैनी व सदस्यगण (मोहम्मद नोमान साबरी, मंजू अग्रवाल व सोमा पुरोहित) के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां काउंसलिंग के उपरांत आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार बालक आदर्श द्वारा बताए गए पत्ते को तस्दीक कर बालक को परिजनों के सपुर्द करने को कहा गया। बालक आदर्श को लेकर टीम द्वारा बालक द्वारा बताए गए पते पर ले जाया गया जहां बालक की माता ममता द्वारा रोते हुए बालक की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई जिसे वह तीन दिवस से दिन रात तलाश कर रही थी परंतु बालक का कहीं भी कुछ पता नहीं चल रहा था आज भी बालक के बड़े भाई वा आस पास के लोग बालक आदर्श की तलास में गए हुए थे जिन्ह फोन द्वारा बालक के मिलने की सूचना दी गई। आवश्यक विधि कार्रवाई उपरांत बालक को उसकी माता के सपुर्द किया गया ।

बालक की माता ममता व आसपास रहने वाले परिवारों द्वारा AHTU हरिद्वार द्वारा की गई कार्यवाही व अत्यंत मित्रता पूर्ण सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया।AHTU हरिद्वार टीम में महिला मुख्य आरक्षी विनीता सेमवाल, महिला आरक्षी गीता ,आरक्षी चालक दीपक चंद, आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।