हरिद्वार/ भैरव सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान व हिन्दू रक्षक दल अध्यक्ष नवीन भैया ने सैकड़ो समाजिक मातृ शक्ति युवा साथियों के साथ ग्राम सभा की भूमि -भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट  कार्यलय हरिद्धार मोहित चौहान, एडवोकेट ईशा अग्रवाल, नवीन भैय, सचिन एडवोकेट, सचिन चौधरी, विशाल भट्ट, रुकमणी अनिता . सविता अग्रवाल ने नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को ज्ञापन दिया। भैरव सेना अध्यक्ष मोहित चौहान ने जिला अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे ऊपर ग्राम पंचायत जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान द्वारा थाना कनखल मे झूठा मुकदमा दर्ज कराया था उस मुकदमे की सी .बी .आई से जांच होनी चाहिए , ग्राम सभा की भूमि पर जो कब्जा है वह खाली करा कर सरकार के कब्जे में आये , जो झूठे मुकदमें पुलिस प्रशासन ने लगाये वह वापस लिये जाये उन पर एफ .आर लगाये जाने की माँग ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी से की गई अमित चौहान ने ग्राम सभा की भूमि व लगभग 250 बीघा जमीन मे अवैध कालोनी विकसीत की है। इसकी जाँच हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार के उच्च अधिकारियों द्वारा की जाये बिना लैन्ड यूज चैन्ज कर अनाधिकृत कालोनियां विकसीत कर सरकार के राजस्व विभाग में करोड़ो रुपये की हानि की जा रही है, ऐसा हम किसी भी किमत पर नही होने देंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देना आवाज उठाना आम जनता का मौलिक अधिकार है अमित चौहान जिला पंचायत उपाध्यक्ष का भ्रष्टाचार जब तक सी० बी० आई ० अपने आधिन नही लेती आन्दोलन जारी रहेगा – चाहे फिर षंडयत्रकारी अमित चौहान कितने भी झूठे मुकदमे पुलिस को घुश देकर मुझ पर लगवा ले मोहित चौहान किसी भी सुरत मे पिछे हटने वाला नही – उत्तराखण्ड सरकार ने कुछ नही किया तो इस प्रकरण को ले राष्ट्रपति कार्यलय पर आन्दोलन भूख हड़ताल पर बैठ जाऊँगा – अपने कार्यकर्ताओं के साथ नंगा होकर दिल्ली मे जंतर मतंर पर धरना दूंगा – ईच्छा मृत्यू की माँग राष्ट्रपति से की जायेगी । हिन्दू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन भैया ने कहा की पुलिस प्रशासन ने झूठे मुकदमे गैंगस्टर मोहित चौहान व नवीन अग्रवाल पर लगाकर कर जेल भेज दिया था । यह उत्तराखण्ड मित्र पुलिस का भ्रष्टाचार समाज और भाजपा सरकार के समय का काला इतिहास एक नाजीर बनेगी ज्ञापन देने वालो – मे अभिषेक , अनमोल . पायल . विजय पान्डे . गौतम . शंशाक .अकित . रायपाल . शालिनी . अनिता . कामनी . सोनिया . राहूल . प्रसान्त . शन्ति देवी . रोहित कुमार अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रखे।