हरिद्वार/ आज दिनांक , 9 जून 2024 दिन रविवार संगत समतावाद धर्मशाला हरिद्वार में विशाल समता सत्संग एवं ठंडे मीठे पानी की छबील का आयोजन संगत समतावाद ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस समता सत्संग में विभिन्न स्थानों से पधार कर संगत के प्रेमियों ने सत विचार श्रवण किए। समता सत्संग सतगुरुदेव महात्मा मंगतरामजी महाराज की अमर वाणी एवं अमर वचनों पर आधारित होता है।

आज के इस समता सत्संग में प्रेमी वरुण सुभाष गढ़, प्रेमी लक्षय सुभाष गढ़ , प्रेमी वैभव जी ज्वालापुर ने सतगुरुदेव मंगतराम महाराज जी की वाणी एवं वचन संगत के समक्ष प्रस्तुत किए। ब्राह्मण जागृति संस्था से पूर्व सचिव आदरणीय संजय शर्मा व उनकी टीम व प्रेमी लाहौरी सिंह , प्रेमी राजकुमार चमन, एडवोकेट संजय प्राशर , एडवोकेट शिवम शर्मा, प्रेमी शुभम कक्कड़ एवं पटियाला, चंडीगढ़, जगाधरी एवं गांव सुभाषगढ, पथरी, डांडी, दिनारपुर एवं इमली खेड़ा की संगत ने मिलकर सतगुरुदेव महाराज की शिक्षाओं का भरपूर लाभ उठाया और प्रेम पूर्वक गुरु लंगर ग्रहण किया,और इस भीषण गर्मी में सबको राहत देने के लिए ठंडे मीठे जल शरबत की छबील की लगाई ।