हरिद्वार / एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में, इसी क्रम में दिनांक 05 /06/24 को जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम तृतीय दौराने भौतिक सत्यापन/ तलाश गुमशुदा बालक – बालिका/ महिला पुरुष रूड़की रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र से एक बालिका को रेस्क्यू किया गया जो कि गुमशुम बैठी हुई थी । टीम द्वारा बालिका को थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की ले जाकर और बालिका को विश्वास में लेकर उनसे बातचित की गई तो मौके पर उसने अपना नाम मोनिका पुत्री राकेश उम्र 16 वर्ष (काल्पनिक) सोसाइटी एरिया कालेमेंटाऊन थान कालेमेंटाऊन जिला देहरादून बताया। बालिका के बताए गए पते के अनुसार जानकारी करने की कोशिश करते हुए थाना कोतवाली कालेमेंटाऊन में संपर्क किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि बालिका के संबंध में थाना उपरोक्त में गुमशुदगी ( fir no 67/2024 धारा 363 IPC पंजीकृत है।) जिसको बालिका के पिताजी राकेश द्वारा 03 /06 /24 को थाने कालेमेंटाऊन में जाकर पंजीकृत करवाया और बताया कि मेरी बेटी मोनिका उपरोक्त दिनांक 03/06/24 को सुबह यह कहकर घर से बाहर गई थी कि मैं आधार कार्ड बनवाने जा रही हूं। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो हम सभी परेशान हो गए। और उसको रिस्तेदारी/आस पास सभी जगह ढूंढा परन्तु कहीं कोई खबर नहीं मिली तो तब जाकर हमने थाने उपरोक्त में जाकर बेटी के संबंध में सुचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। परन्तु आज जब थाने उपरोक्त द्वारा जानकारी मिली कि हमारी बेटी ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार के पास है जिसे रुड़की बस स्टैंड से रेस्क्यू किया गया है तब जाकर हमारी जान में जान आई। आज बालिका उपरोक्त को लेने के लिए थाना कालेमेंटाऊन से का0 1570 प्रदीप तथा बालिका उपरोक्त के पिताजी राकेश निवासी उपरोक्त आए हैं। बालिका को बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिका को पाकर परिवार गदगद हो गया और हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम और उच्चाधिकारियों की काफ़ी प्रशंशा की गई। जाते जाते बालिका के पिताजी द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार जताया और अपने गंतव्य को रवाना हुए । इस प्रकार ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार ने एक परिवार की खुशिया लौटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। ऑपरेशन स्माइल टीम तृतीय- ASI देवेंद्र यादव, L/Hc गंगा यादव, का0 फुरकान, का0 वीरेंद्र शर्मा, का0 विनोद।
लगातार मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती हरिद्वार पुलिस
Related Posts
iit roorkee news आईआईटी रुड़की से इंटर्नशिप प्राप्त करने का अच्छा अवसर: रावत
iit roorkee news गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईआईटी रुड़की द्वारा ‘वर्चुअल लैब’ पर एक कार्यशाला का…
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर ने बनाया नेशनल स्पेस डे ।
हरिद्वार/ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों…