हरिद्वार। श्रीअवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता ने बताया कि श्रीअवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट अपनी महत्वपूर्ण योजना “सुनहरा भविष्य” में बच्चों को अपना करियर संवारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कराएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से राष्ट्रीय इंटर कॉलेज औरंगाबाद में यह प्रयोग किया जा रहा है जो सफल रहा। आज हमारे द्वारा हरिद्वार जनपद में यह दूसरा स्कूल गोद लिया गया है, जहा से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को निःशुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा, रीजनिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, तथा सामान्य ज्ञान के साथ साथ मोटिवेशन क्लास भी दी जाएगी ।

इस परीक्षा को संपन्न कराने में विशेष योगदान सुशील चौधरी, चैतन्य वशिष्ठ, नागेंद्र सिंह का सहयोग रहा।