हरिद्वार/ दिनांक 5 अगस्त को ओधोगिक क्षेत्र हरिद्वार मे सीवर लाइन का कार्य चालू करने का विधायक मदन कौशिक द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर योजना अधिकारी पवन कुमार द्वारा बताया गया कि यह कार्य आधुनिक तकनीक द्वारा किया जा रहा है। इस सीवर लाइन मे भविष्य मे किसी प्रकार की कठिनाई नही होगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता मीनाक्षी मित्तल मौजूद रही तथा परियोजना के बारे मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर हरिद्वार ओधोगिक क्षेत्र के समस्त उधोगपति तथा इन्द्रा बस्ती,शिव बस्ती ,लोधामण्डी के समस्त निवासी उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष प्रभात कुमार महामन्त्री विनीत धीमान,सुरेश फुलवानी, अविनाश औहरी,सुधांशु अग्रवाल,रजत खण्डेलवाल,राजेश शर्मा, विशाल माथुर,पं पदम प्रकाश शर्मा, कुलदीप खण्डेलवाल, सौरभ शर्मा, सुमित भार्गव,विकास कुमार, वैध एम आर शर्मा, अजय अरोडा, अजय पाठक, देवेन्द्र कुमार,एन सी शर्मा, धरम सिंह,सी ए वर्मा जी,राजन मल्होत्रा, प्रकाश सेतिया, परमानन्द पोपली,राजीव बडोला सहित अन्य गणमान्य उधोग पति उपस्थित रहे। सभी ने बहुप्रतीक्षित सीवर के कार्य की शुरुआत के लिए विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।