हरिद्वार/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी प्रदीप बिष्ट के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09 अगस्त 2024 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बाहर से आए हुए यात्रियों को यात्रा के दौरान क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए सभी के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया और यह भी बताया कि सफर करते समय अपने सामान को चैन में ताला लगाकर/ बांधकर यात्रा करें, यात्रा के दौरान किसी अंजान व्यक्ति से कोई भी खाने –पीने वस्तु ना लें क्योंकि कोई व्यक्ति आपको नशीला पदार्थ खिलाकर आपको जान माल का नुकसान पहुंचा सकता हैं। यात्रा के दौरान अपने छोटे बच्चो और बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें।
यात्रा के दौरान अगर कोई अंजान बच्चा/बच्ची गुमशुम हालत में मिले (हों सकता है वो कहीं से गुमशुदा हो या कोई उसको बहला फुसला कर ले जा रहा हो) उसके संबंध में सूचना तुरन्त निकटतम पुलिस (डायल 112 पर ) को दे,आपकी एक कोशिश किसी की जिंदगी बचा सकती है। साथ ही टीम द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि यात्रा करते समय किसी भी व्यक्ति/बच्चे को भीक्षा ना दे भीक्षा देना अपराध को बढ़ावा देना है आपके उसी पैसे से वो नशा कर आपका समान भी चोरी कर सकता है। सफर मे आपका साथी –आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है । अगर किसी यात्री के साथ कोई भी घटना होती है तो वह व्यक्ति इसकी सूचना 112 पर भी दे सकता है।
टीम:– हेका0 राकेश कुमार, म0हे0का0 बिनीता सेमवाल, महेका0 हेमलता पाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द्र।