हरिद्वार/ श्रावण मास की द्वादशी तिथि को रात्रि लगभग 7 बजे से त्रियोदशी तिथि सुबह 5 बजे तक गजेन्द्र जुनेजा,अशोक जुनेजा और नवीन जुनेजा एवम समस्त जुनेजा परिवार के सदस्यों द्वारा शिव भक्तों के लिए लगाई गई मीठे पानी की छबील गजेन्द्र जुनेजा और अशोक जुनेजा ने बताया गया है कि उनके पिता स्वर्गीय राम स्वरूप जुनेजा द्वारा श्रावण मास में शिव भक्तों को मीठा जल पिलाने की परंपरा लगभग 30 वर्ष पूर्व शुरू की गई थी जिसे आज हम तीनों भाई मिलकर निभा रहे हैं, जिसमें पूरे भारत वर्ष से आए शिव भक्त आज भी हमारे पिता को याद करते हैं कावड़ मेला विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता है इस समय देश भर से भारी संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं, नवीन जुनेजा ने कहा कि हम भाई मिलकर ये परंपरा जीवन भर निभाते रहेंगे।जल वितरण में स्थानीय लोगों के साथ साथ टीम ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार और प्रधान टाइम्स परिवार के सदस्यों ने मिलकर वितरण करने में सहयोग दिया।