हरिद्वार/ तीज महोत्सव शिवलोक कॉलोनी की सभी महिलाओं ने मिलकर हरियाली तीज पर जमकर भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे डांस, मेहंदी ,फन गेम, एवं तीज क्वीन का खिताब भी दिया गया, जिसमें तीन श्रेणियाँ रखी गई थी . Evergreen, saavan queen and teej queen. यह कार्यक्रम शिवलोक कालोनी की महिलाएं रश्मि अग्रवाल और सपना धीमान के नेतृत्व में किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, और साथी बुजुर्ग महिलाओं ने घर को एकजुट होकर रहने के विचार भी सभी के साथ साझा किए जिससे समाज में परिवार को एकजुट रहने की प्रेरणा मिलती है l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एकता गुप्ता, (पार्षद कनखल) मोनिका सैनी (पार्षद खन्ना नगर) निशा नौटियाल (पार्षद शिवलोक कॉलोनी) उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका के रूप में रश्मि अग्रवाल एवं सपना धीमान रहे |