हरिद्वार/ विवेकानंद विचार मंच (बी.एच.ई.एल) द्वारा फ्लोरा होटल, शिवालिक नगर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद, स्वामी विवेकानन्द के ‘नर सेवा नारायण सेवा’ की अवधारणा को अंगीकार करते हुए, अपने सामाजिक सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा संकल्प संस्थान, रुद्रपुर को पूरे वर्ष के लिये राशन व खाद्य सामग्री प्रेषित की गयी। संस्था के सभी उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों तथा सहयोगियों ने सहायता सामग्री के ट्रक को ही झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रतीकात्मक रूप से यह सामग्री मुख्य दानदाता संजीव गुप्ता (स्वामी फ्लोरा होटल) तथा रंजीत सिंह स्वामी निर्मल इण्डस्ट्री, सिडकुल) द्वारा भेल, हरिद्वार के नगर प्रशासक संजय पंवार को सौंपी गयी । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्पण से की गयी। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, डा. राधिका नागरथ, जे.सी. क्वात्रा, शशिपाल भनोट आदि ने विवेकानन्द विचार मंच तथा इसके उद्देश्यों व प्रकल्पों पर अपने विचार व्यक्त किये। बताया गया कि जिस संस्थान को पिछले अनेक वर्षों की भाँति यह सहायता सामग्री भेजी जा रही है, उस संस्थान में कुष्ठ रोगियों (माता पिता ) से विच्छेदित बालिकाओं का आवास गृह है, जहाँ कुल 160 छात्राऐं हैं। वक्ताओं ने कहा कि समाज में निराश्रित व वंचितों का सहारा बनते हुए विवेकानंद विचार मंच की ओर तकरीबन चार लाख रुपए की सामग्री इस ट्रक में रवाना की गयी। संस्था के अन्य सभी सदस्यों ने भी इस में यथायोग्य धनराशि का योगदान किया है। कार्यक्रम संचालन नीता नय्यर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संजीव गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शशिपाल भनोट, जे.सी. क्वात्रा, बृजेश रस्तोगी, ए.के .रस्तोगी, देवेश वशिष्ठ, सभासद अशोक मेहता, ए.के. सनाढ्या, चेतना पथ के संपादक अरुण कुमार पाठक, सुभाष चाँदना, रेखा सिंघल व डा. राधिका नागरथ आदि विशेषरूप से उपस्थित रहे।