हरिद्वार/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार के कार्यकर्ताओ ने हरेला पर्व को पखवाडे में मनाने का संकल्प लिया है, आज चिन्मय डिग्री कॉलेज परिसर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा फलदार व छायादार पौधे लगाये गये पौधे लगाने वालों में

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी कार्तिक सैनी उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा हैं तो आज वायु सांस लेने योग्य नहीं बची है और प्रदूषण अधिक होने के कारण पृथ्वी पर तापमान लगातार बढ़ रहा है आने वाले समय में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने हरिद्वार जिले में हरेला पर्व पर 4400 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है जोकि आये दिन कहीं ना कहीं जिले भर में लगाए जा रहे हैं। चिन्मय डिग्री कॉलेज की छात्रा सृष्टि नेगी ने बताया कि यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम हम सभी छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज कैंपस के आसपास निरंतर चलाते रहेंगे और प्रत्येक छात्रों से संकल्प भी दिलाया गया कि एक छात्र एक वृक्ष की चिंता करेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशाल करनवाल , तुषार सैनी, आयुष उनियाल, जतिन, अमर कश्यप ,अक्षय सैनी, प्रियांशु, रितिक, लवी और आरुषि , दीपिका, सृष्टि नेगी, मोनिका, पल्लवी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।