देहरादून/ राज्य स्वास्य प्राधिकरण उत्तराखण्ड द्वारा सार्वजनिक निगमौ निखायौ, उपक्रमौ के कार्मिकौ हेतु गोल्डन कार्ड की व्यवस्था के तहत ओ पी डी बाहरी चिकित्सालयौ में की गयी चिकित्सा के बिलों की प्रतिपूर्ति लम्बे समय से रोकी गयी है जिसके लिये महासंघ का प्रतिउत्तर दिनांक 10-8-24 को सी ई ओ – राज्य स्वास्य प्राधिकरण आनन्द श्रीवास्तव से मिला था । उन्होंने एक सप्ताह में प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान सम्बन्धी समस्या को दूर कर भुगतान करने का आश्वासन दिया था । परन्तु प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में आज तक कार्यवाही न किये जाने सार्वजनिक निगमौ निकायौ/ उपक्रमौ के कार्मिकौ में आक्रोश व्याप्त है महासंघ द्वारा नाराजी व्यक्त करते हुये कहा है यदि शीघ्र भुगतान की समस्या दूर नहीं की गयी तो महासंघ प्राधिकरण कार्यालय में धरना/प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।